रूड़की। रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल द्वारा संचालित “हैप्पी स्कूल में नन्हे दीपक प्रोजेक्ट” के अंतर्गत क्लब द्वारा गोद लिए गए सरकारी स्कूल बेलड़ा-2 में बच्चों को 100 स्कूल बैग वितरित किए गए।
क्लब संरक्षक पी के गुप्ता जी एव डॉ.अचल मित्तल ने बताया इस पहल का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी पढ़ाई के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना है। बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम का सफल समन्वय रो. अनिल चड्ढा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने रोटरी क्लब रूड़की सेंट्रल की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।
क्लब संरक्षक पी. के. गुप्ता, अध्यक्ष आदर्श कपानिया, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अचल मित्तल, दिनेश खत्री, देवेश भीमसारिया, दीपक शर्मा, अनिल चड्ढा, सुमित अग्रवाल, वंदना मित्तल, गरिमा चड्ढा, डॉ. साक्षी भीमसारिया एवं मेघा अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और शिक्षा को प्रोत्साहित करने की इस सामाजिक पहल में अपनी भागीदारी निभाई।