रुड़की। कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान, रुड़की के तत्वावधान में एवं भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहयोग से गांधी #शिल्प बाजार का आयोजन 21 से 27 अगस्त तक नेहरू स्टेडियम रुड़की में किया जा रहा है। इस शिल्प बाजार में देशभर से आए शिल्पकार अपनी परंपरागत व स्वदेशी कला से निर्मित अनूठे उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय कर रहे हैं। आम नागरिकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
शिल्प बाजार का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती #अनीता अग्रवाल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती डॉ #मधु सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि यह शिल्प मेला हस्तशिल्प कारीगरों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहाँ उनकी मेहनत और हुनर को सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल बाजार नहीं बल्कि एक संस्कृति संवाद है, जो “वोकल फॉर लोकल” और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करता है।
कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव #नितिन त्यागी ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से गांधी शिल्प बाजार का आयोजन होना गर्व का विषय है। वहीं संस्थान के संस्थापक #जितेंद्र त्यागी ने सभी कारीगरों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी अपनी कला को जीवित रखने वाले शिल्पकार ही भारत की असली आत्मा हैं और उनकी कला ही हमारी पहचान है।
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, देहरादून के सहायक निदेशक #नीलन राय ने कहा कि यह बाजार केवल एक प्रदर्शनी नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता, पारंपरिक शिल्पकला और आत्मनिर्भरता की भावना का सजीव प्रतीक है।
कार्यक्रम में मेयर प्रतिनिधि #ललित मोहन अग्रवाल, #रवि राणा भाजपा युवा नेता, सुरेंद्र त्यागी, श्वांगी, वैष्णवी, प्रमोद, श्रीमती राकेश, श्रीमती शालु, मुनेश, पवन, आकाश, रीना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सचिव #नितिन त्यागी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे 27 अगस्त तक चलने वाले गांधी शिल्प बाजार में अवश्य पधारें, शिल्पकारों का उत्साहवर्धन करें और स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपना योगदान दें।