रुड़की/सोनी रोड़। नेहरू स्टेडियम रुड़की में कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान के तत्वावधान में एवं भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहयोग से चल रहे गांधी शिल्प बाजार में आज विधायक प्रदीप बत्रा पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए शिल्पकारों द्वारा प्रदर्शित कला और हुनर की सराहना की।विधायक बत्रा ने प्रदर्शनी में मौजूद विभिन्न प्रदेशों के कारीगरों से उनके शिल्प एवं निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और कहा कि यह आयोजन शिल्पकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने विशेष रूप से संस्थान के सचिव नितिन त्यागी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से प्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की प्रदर्शनियों का सफल आयोजन हो चुका है। विधायक ने कहा कि कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान परंपरा, संस्कृति और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का सराहनीय कार्य कर रहा है।इस दौरान विधायक ने प्रदर्शनी से अपने घर के लिए कुछ सामान भी खरीदा। साथ ही, पत्रकारों को स्मृति स्वरूप वहाँ से खरीदी गई टोपियां भेंट कीं।गौरतलब है कि गांधी शिल्प बाजार 21 से 27 अगस्त तक नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए शिल्पकार अपनी हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन और विक्रय कर रहे हैं।आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार और बच्चों के साथ प्रदर्शनी में अवश्य पधारें और स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान दें।