Latest Update

मानसून का असर: यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी, जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन; सड़कें बाधित

नई दिल्ली। Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन मौसम रंग बदल रहा रहा… अब एक बार फिर यहां बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं वहीं गुरुवार से तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

इस दौरान तापमान जहां सामान्य से कम ही रहेगा वहीं बीच-बीच में उमस भरी गर्मी भी बनी रहेगी।

दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह या दोपहर के समय गरज वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने की संभावना है।

यूपी में बिजली गिरने की चेतावनी

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले एक सप्ताह से लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हो रही बारिश ने भीषण उमस से तो राहत दी है, लेकिन कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। लगातार हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।

इस दौरान मेरठ, शामली, सहारनपुर में गरज के साथ बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इसके साथ ही आगरा, अलीगढ़, मथुरा और आसपास के जिलों में तेज बौछार पड़ने का अनुमान है।

बिहार में मानसून जमकर बरसेगा

बिहार में मानसून के प्रभाव से अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है और कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बारिश होगी।

खराब मौसम के कारण बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित

उत्तराखंड में वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा क्षेत्र में पहाड़ी से एक बोल्डर के कार पर गिरने से उसमें सवार एक महिला यात्री की मृत्यु हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। चमोली में बदरीनाथ हाईवे लगातार भूस्खलन से अवरुद्ध हो रहा है।

मंगलवार को तीन स्थानों पर हाईवे बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चमोली जिला प्रशासन ने 14 अगस्त तक बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित कर दी है। पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से यमुनोत्री धाम की यात्रा आज भी सुचारू नहीं हो पाई। केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित है।

उत्तराखंड के इन इलाकों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तेज वर्षा कड़ी परीक्षा ले सकती है। बुधवार के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से भूस्खलन, सड़कें बाधित

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को मूसलधार बारिश से जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित रहा। कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति रही। नदियों, दरियाओं और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। राजौरी के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन, पेड़ गिरने के अलावा बिजली ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा। दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई कच्चे मकान भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। चार जिलों में सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे।

राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिंगस के पास भूस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क का एक हिस्सा ढह गया है। सबसे अधिक बारिश रियासी जिले में हुई। वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर पहाड़ों से मलबा गिरा, लेकिन जल्द उसे मार्ग से हटा दिया गया।

कपूरथला के 16 गांवों में ब्यास दरिया का पानी भरा

पंजाब में मंगलवार को कई जिलों में भारी वर्षा हुई। कपूरथला जिले के सुलतानपुर लोधी के मंड क्षेत्र में ब्यास दरिया का पानी भरने से 16 गांवों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उधर, पहाड़ी राज्यों में लगातार वर्षा के कारण पौंग डैम से पानी छोड़ा जा रहा है।

हरिके हैड व‌र्क्स से पानी छोड़ने के कारण तरनतारन जिले में एक दर्जन से अधिक गांवों में हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई। हुसैनीवाला हैड से 50 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने से फिरोजपुर जिले में बाढ़ की स्थिति है। यहां निचले इलाकों में सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS