
आज इनर व्हील क्लब रूड़की स्पार्कल्स के द्वारा जोन 10 के अंतर्गत प्रेम मंदिर में “हरित धारा” कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में सीमा जैन ने प्लास्टिक को रीयूज़, रिड्यूस और रीसायकल करने,तथा बायो एंज़ाइम तैयार करने का प्रशिक्षण दिया।निशा सुराणा ने सीड्स बॉल्स बनाने की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर डॉ. श्रेया, डॉ. दीपा, डॉ. महिपाल और डॉ. आलोक ने नेत्र रोगों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी और सभी सदस्यों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।26 सदस्यों ने नेत्र दान के लिए फार्म भरे।

इस अवसर पर ज़ोनल काउंसलर शशि किर, ज़ेडसीसी रमा भार्गव, प्रेसिडेंट निशा सुराना, तथा IWC Roorkee Club, IWC Roorkee Crystal, IWC Roorkee Pearls, IWC Roorkee Sparkles और IWC Pacific Greens Club के सदस्य उपस्थित रहे।
