
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता /सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

दिंनाक 03/08/2025
आज दिनांक 3.8.2025 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवा का मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश स्तर की बैठक उज्जवल रेस्टोरेंट में संपन्न हुई।
बैठक प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रेखा नेगी की अध्यक्षता में रखी गई
बैठक में समस्त प्रदेश के पर पदाधिकारी ने भाग लिया
सभी पदाधिकारी ने अपने समस्याओं से अवगत कराते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनदेखा कर रही है
माननीय मुख्यमंत्री जी मंत्री के संज्ञान में लाने के बावजूद भी एक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है
बार-बार अधिकारियों द्वारा मंत्रियों द्वारा झूठा आश्वासन दिया जाता है
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने निम्न मांगों को लेकर मीडिया के माध्यम से आज सरकार को जिताया है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों की सुनवाई की जाए
1, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में राज्य सरकार द्वारा 140 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की जाए,
और केंद्र सरकार को ₹150 प्रतिदिन का प्रस्ताव भेजा जाए,

2-सुपरवाइजर पदों में प्रतिवर्ष सीनियरिटी के आधार पर विज्ञप्ति निकाली जाए

3- सरकार द्वारा जारी घोषणा पत्र के प्रावधान के तहत 60 साल की सेवा निवृत्ति होने पर वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक लाख का एक मुश्त धनराशि दिये जाने का जीयो जारी किया जाए,
और रिटायरमेंट की उम्र 60 की जगह 62 साल की जाए,
सरकार द्वारा पेंशन योजना का भी
जीयो जारी किया जाए,

4- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से केवाईसी/फेस कैपचरिंग एक लाभार्थी का एक ही बार हो ऐसा ऐप मे सुधार किया जाय,

5- भवन किराए में बढ़ोतरी की जाए
7- मोबाइल का रिचार्ज का पैसा बढाकर तुरंत दिया जाए दिया,

8- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अन्य विभागों का काम ना लिया जाए

9-नन्दा गौरा योजना का लाभ आगनबाड़ी कार्यक्रताओं को भी मिलना चाहिए
10-फोनो की स्थिति बहुत खराब होने से सभी परेशान है
11-वर्ष 2022/23 मे गर्भवती महिलाओ को पी एम एम वी वाई का पैसा नही मिला है

संगठन यह कहना चाहता कि अगर जल्द से जल्द हमारी मागो पर सुनाई न होने व उसका निस्तारण नहीं किया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मजबूरी मे सड़कों पर उतरना पड़ेगा
जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन एवं विभाग की होगी,

*श्रीमती रेखा नेगी*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*आंगनवाड़ी कार्यकर्ती /सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड*
