
उत्तराखंड की महक चौहान और शिवम् कुमार का हुआ अंडर 20 इंडिया रग्बी टीम में चयन
उत्तराखंड के दो रग्बी खिलाड़ियों का एक बार फिर से इंडिया रग्बी टीम के लिए चयन हुआ है शिवम कुमार हरिद्वार जिले का रहने वाला है महक चौहान उत्तरकाशी की रहने वालीं हैं दिनों खिलाड़ी 2024 में पहले भी अंडर 18 इंडिया खेल चुके है इस बार अंडर 20 एशिया रग्बी सेवंस चैंपियनशिप बिहार के राजगीर खेलेगे जिसमे पूरे 12 देश की टीम प्रतिभाग करेंगे यह चैंपियनशिप 9 और 10 अगस्त 2025 को राजगीर स्पोर्ट काम्प्लेक्स बिहार में खेली जायेगी उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी ने बताया की उत्तराखंड में रग्बी खेल बहुत तेज़ी से बढ़ा है हर जिलो से गाँव गाँव से रग्बी खेल में बच्चे जुड़ रहे हैं और सभी रग्बी खिलाड़ियों को पूरी सुविधा मिल रही है उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी, सचिव यशवंत सिंह,उपाध्यक्ष हिमांशु सैनी,फ़िटनेस ट्रेनर आकाश सिंह एवं साहिल नेगी शानू सैनी ने दोनों खिलाड़ियो को बधाई व शुभकामनाएँ दी।
