
रुड़की। शनिवार को रोटरी क्लब रुड़की के अधिष्ठापन समारोह में आगामी वर्ष के लिए चुने गए पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया।
कार्यक्रम में पहुंची मेयर एवं अन्य अतिथियों ने रोटरी के कार्यों की सराहना की।सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि मेयर अनीता अग्रवाल, विष्टि अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह, क्लब की डीजीई रीता कालरा कार्यक्रम चेयरमैन गगन सरीन एवं अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवा की दिशा में रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं और नगर निगम भी समाजिक कार्यों के लिए उनके कदम से कदम मिलाकर कार्य करने का प्रयास करेगा।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा विकसित भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है जब सभी लोग मिलकर राष्ट्र के लिए कार्य करें और रोटरी क्लब इस कार्य को बखूबी कर रही। समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी के कार्य सराहनीय है। आगामी वर्ष की डिस्ट्रिक गवर्नर रीता कालरा ने क्लब द्वारा आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि नई टीम निवर्तमान पदाधिकारियों और सभी सदस्यों के साथ मिलकर पहले से अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम के चेयरमैन गगन सरीन ने कहा कि रोटरी क्लब कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखता है और इस वर्ष की चुनी गई टीम पहले से अधिक ऊर्जा के साथ समाजसेवा में नए आयाम स्थापित करेगी।कार्यक्रम में सहायक गवर्नर डॉक्टर अजय भार्गव, पूर्व सहायक गर्वनर सुभाष सरीन,प्रेम मोहन, कृष्णा मोहन,हर्ष प्रकाश काला,रमा भार्गव,विकास त्यागी,वीके शर्मा,राजेश चंद्रा,प्रेम सरीन,कुसुम काला,शालिनी,अल्का मित्तल,डॉक्टर संजीव सैनी, मनोज जैन, वीरेंद्र जैन, के सी नैथानी आदि मौजूद रहे।
