
रुड़की के आदर्श नगर स्थित श्रीनिवास होटल में कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस टीम द्वारा
छापामारी करके देह व्यापार के कारोबार में संलिप्त लगभग 8 महिलाएं एवं पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी में दो दलाल भी गिरफ्तार किए गए हैं जो कि स्थानीय बताए जाते हैं। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को पिछले काफी समय से स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि आदर्श नगर स्थित श्रीनिवास होटल में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। जिसको लेकर आसपास में रहने वाले संभ्रांत लोगों के लिए असहज स्थिति बनी हुई है। इन शिकायतों के आधार पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने छापामारी की कार्रवाई उक्त होटल पर की जिससे होटल में अफरा तफरी का माहौल बन गया तथा होटल के अंदर युवक एवं युक्तियां संदिग्ध अवस्था में मिले। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से यह पता लगता है कि युवतियां हरियाणा पंजाब राजस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश आसपास के सीमावर्ती राज्यों से यहां पर बुलाई जाती हैं तथा देह व्यापार का कारोबार किया जाता है। जिसमें कुछ युवक दलाल का कार्य करते हैं जो कि रुड़की एवं आसपास के ही निवासी हैं। जिनमें से एक पूर्वी अंबर तालाब तथा दूसरा पाडली गुर्जर का बताया जाता है फिलहाल पुलिस सभी को कोतवाली लेकर आई है और पूछताछ जारी है अब देखते हैं इस गोरख धंधे के पीछे किसी रसूखदार व्यक्ति का हाथ है।
