रुड़की,आज वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरिद्वार रोड रुड़की में
विद्यालय के स्थापना दिवस पर विद्यालय में हवन कर विद्यालय कि उन्नति एवं समृद्धि की कामना की इस अवसर पर मा. जिला संघचालक श्री प्रवीन गर्ग जी, मा. नगर संघचालक एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री जलसिंह जी, विद्यालय के प्रबन्धक श्री प्रदीप सचदेव जी, प्रान्तीय प्रतिनिधि श्री देशबन्धु जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय कुमार सैनी जी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश चौहान जी एवं सभी आचार्य,आचार्या बहने तथा सभी भैया / बहनें उपस्थित थे।





















