Latest Update

प्रख्यात कवि व शायर अफजल मंगलौरी को मिला काठमांडू में “निशाने उर्दू नेपाल” सम्मान।

प्रख्यात कवि व शायर अफजल मंगलौरी को मिला काठमांडू में “निशाने उर्दू नेपाल” सम्मान।

रुड़की।अंतरराष्ट्रीय कवि/शायर व उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर अफजल मंगलौरी को नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल साहित्य अकादमी की ओर से “निशाने उर्दू नेपाल” अवार्ड से सम्मानित किया गया है।प्रोफेसर मंगलौरी के साथ ही भारत के दो और रचनाकारों सपना बंसल “एहसास”,चंडीगढ़व दिल्ली के कलम साधना पत्रिका के सरंक्षक साहित्यप्रेमी मुशर्रफ अली खान को “निशाने हिमालय” सम्मान से नवाजा गया है।गत दिवस काठमांडू में विश्व उर्दू सेमिनार व मुशायरे में उक्त अवार्ड नेपाल के उपराष्ट्रपति के प्रतिनिधि सरदार रवि सिंह,प्रसिद्ध नेपाली फिल्म डायरेक्टर प्रकाश सैयामी,साहित्य अकेडमी नेपाल के अध्यक्ष साकिब हारूनी,नेपाली संसद के सांसद सिराज फारूकी,सांसद कल्पना मियां,नेपाली फिल्मगीतकार करुण थापा,सिंगर बन्दना राणा आदि के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किये गए।इस कार्यक्रम में‌ भारत सहित दुबई,मॉरिशस,लन्दन,अमेरिका, पाकिस्तान,सऊदी अरब आदि देशों के साहित्यकारों ने भाग लिया।अफजल मंगलौरी को इससे पहले भी नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कमल दहल प्रचण्ड के द्वारा “नेपाल भारत मैत्री सम्मान” मिल चुका है।अफजल मंगलौरी को गत माह ही भारत की प्रमुख शोभित यूनिवर्सिटी ने मानद प्रोफेसर की उपाधि से सुशोभित किया था।अनेक संस्थाओं व बुद्धिजीवियों ने यह सम्मान मिलने पर उन्हें बधाई दी है

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS