
रुड़की,
फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार
दिनांक 31/07/2025
जन जागरण कार्यक्रम अभियान।

उच्च अधिकारियों के आदेश एवं निर्देश के अनुपालन में फायर यूनिट रुड़की की टीम द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत सुशीला ध्यानी संस्कार पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर रुड़की में जाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं अध्यापकों अभिभावकों को एकत्रित कर मास्टर ट्रेनर लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा ने प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एलपीजी गैस सिलेंडर लिकेज से होने वाली अग्नि दुर्घटना की बचाव विधि इलेक्ट्रिक फायर मेटल फायर को कैसे रोका जा सकता है उस पर किस प्रकार के अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया साथ ही विद्यालय के बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा आपातकालीन नम्बर 112 के महत्व यातायात नियमों हेलमेट के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया अग्नि दुर्घटना के समय प्राथमिक अग्निशमनों उपकरणों को कैसे प्रयोग किया जाता है आग लगने के कारण एवं उसकी बुझाने की विधि के बारे में भी बताया एवं समझाया गया प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चलाकर दिखाया गया एवं प्रयोग विधि के बारे में जानकारी दी गई सभी छात्र-छात्राओं अध्यापकों एवं अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

मार्क ड्रिल अभ्यास जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने पर स्कूल के प्रबंधक प्रधानाचार्य महोदय ने फायर यूनिट रुड़की की टीम का आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षण देने वाली टीम का विवरण
1 लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2 चालक मोहन सिंह नेगी
3 फायरमैन हरीश राणा
