Latest Update

जन कल्याण संगठन ट्रस्ट की समर्पण महिला शाखा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का भव्य और सफल आयोजन।

जन कल्याण संगठन ट्रस्ट की समर्पण महिला शाखा द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का भव्य और सफल आयोजन।

रुड़की, 27 जुलाई 2025 – जन कल्याण संगठन ट्रस्ट (रजि.) की समर्पण महिला शाखा ने , 27 जुलाई 2025 को हरमिलाप धर्मशाला, साकेत, रुड़की में ‘हरियाली तीज महोत्सव’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक जीवंत प्रदर्शन था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती मनीषा बत्रा जी और श्रीमती पूजा गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई साथ ही साथ ही हमारे वरिष्ठ एवं आदरणीय दीदी सुगंध जैन जी भी थोड़े समय के लिए ही सही पर कार्यक्रम में उपस्थित हुई। समर्पण महिला शाखा आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करती है।

सायं 4:30 बजे से शुरू हुए इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक गीतों, नृत्यों और हरियाली तीज से संबंधित विशेष प्रस्तुतियों ने आयोजन स्थल पर उत्सव का माहौल बना दिया। उपस्थित सभी लोगों ने इन मनमोहक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।

समर्पण महिला शाखा की अध्यक्ष, श्रीमती रेणु गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हमें अत्यंत खुशी है कि हरियाली तीज महोत्सव इतनी भव्यता और जोश के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा बत्रा जी और श्रीमती पूजा गुप्ता जी की उपस्थिति ने हमारे उत्साह को और बढ़ा दिया। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच पर लाना और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाना था, जिसमें हम पूरी तरह सफल रहे।”

महामंत्री, श्रीमती प्रीति अग्रवाल ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। सभी सदस्यों के अथक प्रयासों और रुड़की के निवासियों के अपार समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। यह महोत्सव सामाजिक सौहार्द और एकजुटता का एक सुंदर उदाहरण पेश करता है।”

कार्यक्रम का समापन देर रात्रि प्रीतिभोज के साथ हुआ, जहाँ सभी आमंत्रितों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया और एक-दूसरे के साथ खुशनुमा पल साझा किए। कोषाध्यक्ष, श्रीमती बबिता यादव ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, कलाकारों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

जन कल्याण संगठन ट्रस्ट की समर्पण महिला शाखा इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और मीडिया का हार्दिक धन्यवाद करती है। यह महोत्सव रुड़की में सांस्कृतिक उत्थान और सामुदायिक भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित
हुआ।
इस अवसर पर नीलम सिंघल,नेहा सिंगल, उमा त्यागी, ज्योतिसैनी, ज्योति गोयल, वंदना अग्रवाल, रितु रानी, दीपशिखा अवस्थी, रिशु त्यागी, शालू सैनी, चारु गोयल, अनुराधा गोयल, रेनू पुरी, रश्मि सैनी, श्रद्धा हिंदू, सुगंध अग्रवाल, रूबी सिंगल, पारुल गोयल, शीतल, शिवानी, शकुंतला शर्मा, छवी बंसल, उर्मिला, आभा, अंशिका, लक्ष्मी, मनीषा, सोनिया , सुमन , रजनी मेहरा, प्राची, अंजलि अग्रवाल, अंजलि सिंघल, सुचेता अग्रवाल, पूनम वर्मा, अंशिका वर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रही।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज