
आज “इनरव्हील क्लब रुड़की के सदस्यों द्वारा
प्रेसिडेंट रजनी नागपाल के जन्मदिवस के अवसर पर रुड़की के रामनगर स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया पार्क में वृक्षारोपण कर के पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी दर्ज कराई गई ! जिसमे मुख्य रूप से आम ,अनार ,आंवला , अमरूद, जामुन और दो नीम के पेड़ लगाएं साथ ही पार्क में सौन्दर्यीकरण के लिए देसी गुलाब के भी चार पौधे लगाएं गए।इस अवसर पर प्रेसिडेंट रजनी नागपाल ,संगीता परूथी, , फराह मलिक ,शशि कौर, सुजाता आहुजा , रमा भार्गव , कमलेश , कुसुम ,इंदु ,नीलू , कामना , शिखा , श्रद्धा , सोनिया और रितिका मौजूद रहे।
