
रुड़की,आज दिनांक 26 जुलाई को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक हर मिलाप धर्मशाला, साकेत, रुड़की में समर्पण महिला शाखा द्वारा हरियाली तीज के पावन अवसर पर एक सुंदर मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में महिलाओं एवं युवतियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत बनाए रखना था सभी ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया एवं हंसी ठिटौली के साथ मेहंदी लगवाई और आयोजन का भरपूर आनंद लिया आज का यह कार्यक्रम हमारे ही समाज की कुछ आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को प्रोत्साहित करने हेतु उनको यह अवसर प्रदान करना था आज के इस पुनीत अवसर पर महिला शाखा की संरक्षिका श्रीमती मनीषा बत्रा जी आई और उन्होंने हम सभी का उत्साहवर्धन करने के साथ ही जो मेहंदी लगाने वाली लड़कियों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनको अपनी ओर से मिठाई खिलाई। इस कार्य को शाखा ने गत वर्ष तीज पर और फिर करवा चौथ के शुभ अवसर पर भी महिलाओं को मेहंदी लगवाई थी। कनिका, रिया, परी , सुहानी, अपेक्षा, आदेश, तमन्ना, गायत्री, सोनी एवं संजीवनी के द्वारा ,आज 60 से 70 महिलाओं को मेहंदी लगाई जा चुकी है, मेहंदी लगवा कर महिलाएं बहुत खुश है और अपने त्योहारों को मनाने के लिए बहुत उत्साहित है, महिलाएं कह रही है कि आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं और आगे भी आप इसी तरह त्योहारों पर मेहंदी लगवाती रहे तो हम मेहंदी लगवाने एवं त्यौहार को मनाने आपके पास आते रहेंगे।
कल 27 जुलाई को शाम 4:00 बजे से हर मिलाप धर्मशाला में ही तीज का रंगारंग कार्यक्रम होगा जिसने महिलाएं बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। आज के इस कार्यक्रम के अवसर पर शाखा अध्यक्ष रेनू गुप्ता, महामंत्री प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बबीता गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराधा गोयल, नीलम सिंगल सलाहकार समिति सदस्य चारु गोयल, दीपशिखा अवस्थी, शालू सैनी, रश्मि सैनी, वंदना अग्रवाल, रितु रानी, सुगंधा अग्रवाल, उमा त्यागी आदि महिला सदस्य उपस्थित रही।
