
रुड़की,आज वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरिद्वार रोड रुड़की में
तीज पर्व पर बहनों द्वारा तीज कार्यक्रम एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं भारतीय वैज्ञानिक प्रफुल्ल चन्द्र राय की जयन्ती के उपलक्ष्य में विज्ञान विषय पर भैया बहिनेां द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कर्नल श्री पुष्पेंद्र गिरी जी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश चौहान जी, बेल्डा खंड के खंड कार्यवाह श्री विशाल गिरी जी विज्ञान प्रमुख श्री अरुण जी, श्री रजत जी, श्री राजीव जी, एवं समस्त आचार्य, आचार्या बहने, तथा विद्यालय के सभी भैया बहन उपस्थित रहे।
