
कला शिक्षक मंच हरिद्वार के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में ससम्मान उत्तीर्ण छात्राओं को सम्मानित करेगा।
कला शिक्षक मंच के संयोजक सुखदेव सैनी ने जानकारी दी कि 26 जुलाई को नगर निगम रुड़की के सभागार में प्रात: 11 बजे राजकीय विद्यालयों से हाईस्कूल एवं इंटर में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा । कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड डॉ० मुकुल कुमार सती एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं ‘माता धीरवती शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया जायेगा । यह पुरस्कार कला शिक्षक मंच के विशेष सहयोगी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहलपुर के अध्यापक सदाशिव भास्कर की स्वर्गीय माता के नाम से दिया जाता है ।
कला शिक्षक मंच हरिद्वार के सहसंयोजक विकास कुमार शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद के सभी विद्यालयों से छात्रों की सूचना प्राप्त हो गई है । उपलब्ध जानकारी के अनुसार जनपद के लगभग 450 छात्रों के द्वारा कार्यक्रम प्रतिभाग किया जायेगा । प्रतिभाशाली छात्र सम्मान कार्यक्रम के प्रभारी सतेन्द्र कुमार एवं सहप्रभारी शिवकुमार पाल के द्वारा संयुक्त जानकारी दी गई कि सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है कला शिक्षक मंच विगत कई वर्षों से लगातार कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है ।
कार्यक्रम में संरक्षक ओमकार सैनी,सुखदेव सैनी, विकास शर्मा, राजकुमार सैनी, सतेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सोनकर, विक्रम सिंह, अर्चना, ऐशपाल सिंह, शिव कुमार पाल, शैलेन्द्र कुमार गौड़, जितेंद्र सिंह , जोनी प्रसाद एवं सदा शिव भास्कर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
