
रुड़की,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन व समस्त राष्ट्रभक्तो ने देशभक्ति से ओत प्रोत
क्रांतिकारी शहीद पंडित चंद्रशेखर आज़ाद व स्वतंत्रता सेनानी श्रद्ये बाल गंगाधर तिलक के जयंती पर महानगर स्थित क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्माला अर्पित की एवं तहसील कैम्प पर गतवर्षो की भांति क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद व शहीद बाल गंगाधर तिलक के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि दी एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि जिन शहीद क्रांतिकारी देशभक्तों ने अपने प्राणों की परवाह किये बिना स्वम को भारत माता को आज़ाद कराने में हँसते हँसते फांसी के फन्दों को चूम लिया था व गोरों की सल्लन्त के हुक्मरानों के अत्याचार सहन कर बलिदान दे देश को स्वतंत्र कराया था हमसब को उन समस्त शहीद क्रांतिकारीयो को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देनी चाहिए व उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र की एकता व अखंडता हेतु संकल्पित हो भारत माता की सुरक्षा की शपथ ले सहीदो को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए इस अवसर पर आशीष पंडित, सुधीर चौधरी, सचिन गोंड़वाल, अनुज आत्रेय,एड सुनील कुमार गोयल,अभिनव कुमार,बृजेश सैनी, ऋषिपाल बर्मन,राजेश वर्मा,पंकज जैन,नीरज कपिल आदि मौजूद रहे।
