
श्रावण मास के पहले सोमवार दिनांक 14 जुलाई से 8 दिन तक चले सैनी समाज के भव्य और दिव्य भंडारे का सम्मान एवं समापन समारोह 22 जुलाई को राधिका मंडप आदर्श नगर में संपन्न हुआ, भंडारे में सराहनीय योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया मुख्य यज्ञमान श्री सतीश सैनी (मंगलम ज्वैलर्स) मदन सैनी (पूर्व प्रधान हसनपुर) श्री कांत सैनी (प्रधान हसनपुर) श्री राजेन्द्र कुमार सैनी (सेवा नि0 अधिशासी अधि0) रोमा सैनी (जिला उपाध्यक्ष OBC मोर्चा) सत्यनारायण सैनी (एकता प्रोपर्टी) अन्य सक्रिय सदस्य श्री देशबंधु सैनी, सौ सिंह सैनी, हरिशंकर सैनी, यजमान नवनीत सैनी,ओमपाल सैनी आदि ने सराहनीय कार्य व सेवा कार्य करने वालो को सम्मनित किया,
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सनद रहे 17 वर्षों से सैनी समाज द्वारा संचालित यह विशाल भंडारा कावड़ मार्ग पर अपनी अलग ही पहचान बना चुका है भंडारे में राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, गन्ना राज्य मंत्री श्री श्यामवीर सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा उप जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं प्रतिष्ठित लोग आकर सेवा कार्य करने में अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं, इस बार भंडारे में लगभग एक लाख शिव भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया, भंडारा सुबह 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक नियमित चलता था भंडारे में स्नान,भोजन प्रसाद, प्राथमिक चिकित्सा, आराम,चार्जिंग,खोया पाया विभाग, लगातार सक्रिय रहे मुख्य रूप से श्री देशबंधु सैनी (मुख्य संरक्षक) आलोक राज सैनी, विश्वराज सैनी, संजय सैनी, अशोक सैनी, नीरज सैनी ठेकेदार,रामकुमार सैनी, डॉ0 नवीन सैनी, सतीश सैनी,अजय सैनी, संदीप सैनी, आदेश सैनी, एड0 सूर्यकांत सैनी, नीरज सैनी, अमित सैनी,सुभाष सैनी अमरीश सैनी छुटमलपुर, मनोज सैनी, झबरेड़ा से कुलदीप सैनी ,अंशुल सैनी, संजय सैनी, संजीव चेयरमेन,अक्षय सैनी,संजय सैनी क्वाडरा कॉलेज, उर्वी सैनी, श्री मती रूपा राज सैनी, श्री मती ओम सैनी,श्रीमती रश्मि सैनी, प्रियंका सैनी,श्री ब्रह्मानन्द शास्त्री, नेत्र पाल सैनी, मा0 साधु राम सैनी, अरविन्द कुमार, मयंक राज व आदि सैनी उपस्थित रहे… संचालन डॉ0 नवीन सैनी द्वारा किया गया,भगवान आशुतोष आपके सभी मनोरथ पूर्ण करें जय भोले की..
