
हरियाणा की होनहार बेटी निति चौधरी ने रचा इतिहास, IIT रुड़की की शोधार्थी को मिली अंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ फेलोशिप (Common Wealth Fellowship, UK) 2025
IIT रुड़की की प्रतिभावान शोध छात्रा निति चौधरी ने देश और हरियाणा का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। श्री बसाऊ राम जी की सुपुत्री निति चौधरी, हरियाणा के एक छोटे शहर से हैं। उन्होंने GATE में शानदार रैंक हासिल कर IIT रुड़की में प्रवेश लिया, और Ph.D. में 9.8 CGPA के साथ अपने विभाग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

निति की उपलब्धियों में सबसे अहम बात यह है कि भारत सरकार द्वारा उन्हें प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप (PMRF) प्रदान की गई, जो देश के चुनिंदा शोधकर्ताओं को ही मिलती है/

अब तक उनके 15 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं तथा ‘बेस्ट प्रेजेंटेशन’ जैसे कई सम्मानों से भी वे नवाजी जा चुकी हैं। वर्ष 2024 में उन्हें यूरोप के प्रतिष्ठित संस्थान में प्रो. डेविड के निर्देशन में शोध का अवसर प्राप्त हुआ। अब 2025 की प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ फेलोशिप के तहत वे यूनाइटेड किंगडम में उच्च स्तरीय शोध करेंगी।

उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर IIT रुड़की के प्रो. प्रदीप के. माझी, प्रो. रमेश चंद्र, निदेशक प्रो. के.के. पंत समेत अन्य शिक्षकों ने हार्दिक बधाई दी। निति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार—खासकर माता-पिता और भाइयों—के समर्थन और प्रेरणा को दिया।

निति चौधरी की यह उपलब्धि देश की बेटियों के लिए विज्ञान और शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा है।
