
रुड़की,आज दिनांक 22 जुलाई,दिन मंगलवार, शाम 5:00 बजे, समर्पण द्वारा लगाए गए कावड़ शिविर में ही समर्पण महिला शाखा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें कि आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई, जिसमें 26 जुलाई दिन शनिवार को हरमिलाप धर्मशाला में सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक महिलाओं को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम एवं 27 जुलाई को हरमिलाप धर्मशाला में ही समर्पण शाखा परिवार की महिलाओं द्वारा हरियाली तीज का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही महिला शाखा द्वारा और क्या सामाजिक कार्य किया जा सकते हैं, उसके लिए गहन मंथन एवं चिंतन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष रेनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष बबीता यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम सिंगल एवं अनुराधा गोयल, मीडिया प्रभारी रेशू त्यागी, सलाहकार समिति सदस्य उमा त्यागी, वंदना अग्रवाल, रितु कुमारी, चारु गोयल, सुगंधा अग्रवाल, ज्योति कोहली आदि शाखा सदस्य उपस्थित रहे।
