Latest Update

रश्मि चौधरी ने बाईसवें कांवड़ सेवा शिविर में शिवभक्तों को बांटे फल व शीतल पेय पदार्थ,गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

 

रुड़की।नवचेतना कालेश्वरा धाम ट्रस्ट एवं भारत रक्षा मंच की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है।शिव भक्तों की सेवा ही सच्ची शंकर की सेवा है और पवित्र सावन माह में देश भर के कोनों-कोनों से लाखों की संख्या में जो शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं,उनकी की गई सेवा कभी खाली नहीं जाती तथा शंकर भगवान अपने शिवभक्तों की सेवा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।रश्मि चौधरी द्वारा लगाए गए बाईसवें कांवड़ सेवा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए चेयरमैन

सतीश नेगी ने कहा कि रश्मि चौधरी लंबे समय से समाज सेवा में सक्रिय हैं तथा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा की गई सेवाएं बहुत ही सराहनीय हैं।भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने कहा कि रश्मि चौधरी द्वारा शिवभक्तों की करना बड़ा पुण्य का कार्य है और उनके द्वारा लगाये गये कांवड़ शिविर में प्रत्येक वर्ग के लोग सम्मिलित होते हैं,जिससे सामाजिक सद्भाव का वातावरण भी स्थापित होता है।इस अवसर पर पूर्व पार्षद जितेंद्र नेगी,भाजपा नेता संजय पाल,रोमा सैनी,सरस्वती रावत,मितुषी,विद्या रावत,शकुंतला सती,नीता रानी,सविता,रीना अग्रवाल,प्रियंका गुप्ता,मीनू सिंह,मंजू रावत,अशोक शर्मा,पूजा रानी,इमरान देशभक्त व सैयद नफ़ीसुल हसन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज