
भगवानपुर, इमली रोड पर हकीमपुर तुर्रा कावड़ सेवा समिति द्वारा एक भव्य कावड़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में कावड़िया भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं समिति के महासचिव किसलय सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2005 से प्रारंभ हुआ यह शिविर पिछले 20 वर्षों से लगातार शंकर भगवान के आशीर्वाद से भगवान गणेश जी के अनुकंपा से चल रहा है जिसमें सुबह चाय जलपान से लेकर के रात्रि भोजन और फिर सुबह प्रातः चाय जलपान ,यह पूर्ण तरह से 24 घंटे चलने वाला आवासीय भंडारा है यहां दवाई की व्यवस्था ,सोने की व्यवस्था खाने की व्यवस्था, स्नान करने की व्यवस्था, महिला कावड़ियों की विशेष व्यवस्था पर्याप्त ,बड़े-बड़े कमरे शिविर में हैं।कावड़ शिविर में मुख्य रूप से नीटू,राजपाल, अमित,गीताराम,सुनील, के पी सिंह,सत्येंद्र, अंशुल,निर्भय,आदि लोग सहयोग कर रहे है।
