Latest Update

आज समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर और भंडारे में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा एवं श्रीमती मनीषा बत्रा रही उपस्थिति।

ॐ नमः शिवाय! आज समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर और भंडारे में आज नगर विधायक श्री प्रदीप बत्रा एवं श्रीमती मनीषा बत्रा जी की गरिमामय उपस्थिति प्राप्त हुई। विधायक जी ने स्वयं उपस्थित होकर कांवड़ियों की सेवा की और प्रसाद वितरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे यह पुनीत कार्य और भी खास बन गया। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व और सौभाग्य का क्षण था!

आज का संपूर्ण भोजन प्रसाद श्री प्रदीप बत्रा जी की ओर से था, जिसके लिए हम हृदय से उनके आभारी हैं। उनकी इस सेवा भावना को समस्त समर्पण परिवार नमन करता है।

इस अवसर पर एक भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें यमुनानगर से सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री विनोद राजन जी ने अपनी मधुर और सुरीली आवाज़ में शिव जी के मनमोहक भजन प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। समर्पण परिवार अपने सहयोगियों के लिए विभिन्न प्रकार के भोजन प्रसाद के रूप में शिव भक्तों को भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहा है ! सुबह 5:00 बजे से चाय के साथ रस ब्रेड पोहा सूजी का नमकीन हलवा दोपहर में कढ़ी चावल शाम को मटर पनीर आलू पूरी हलवा खीर दोपहर में नींबू पानी शरबत आदि आदि विभिन्न प्रकार के भोजन प्रसाद के रूप में समर्पण परिवार शिव भक्तों को परोस रहा है और भी सहयोगियों से अपील करता है !जो भी शिव भक्तों की सेवा करना चाहे समर्पण परिवार उनके स्वागत के लिए खड़ा है ! इस अवसर पर बी एस एम पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर वीर गौतम तरुण चौधरी गौरव संगल रवि गोयल सुरेश आनंद सुंगध जैन महेंद्र सैनी बंटी मेहंदीरता राजू अरोड़ा आशू कश्यप मनीष चौहान विकास गुप्ता राजकुमार सोनकर शैलेश बंसल संदीप गोयल प्रदीप गोयल चिराग गुप्ता अरुण कोहली संजीव सैनी सर्वण सैनी बबीता यादव रेनू गुप्ता रेनू पुरी शालू सैनी रश्मि सैनी अनुराधा गोयल गौरव गोयल सचिन पुंडीर चारु गोयल विकाश सैनी शैलेश बंसल संदीप यादव रजनीश गोयल धीरज अग्रवाल नवीन त्यागी सनी अरोरा मीनाक्षी अरोड़ा आदि !
संस्था अध्यक्ष नरेश यादव जी द्वारा सभी अतिथियों को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पंडाल के अंदर औषधि और फूलों के पौधे अतिथियों को भेंट किए जा रहे हैं।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज