शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा गणेशपुर स्थित संतोषी माता के मंदिर पर म मंगलवार 15 जुलाई को भंडारे का आयोजन किया गया !
संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार तथा संस्था के अन्य चार सदस्यों दीपेश कुमार ,अनुज शर्मा ,राजीव चौधरी और शिल्पी सिंह के द्वारा आयोजित किया गया यह भंडारा महादेव के आशीर्वाद से बहुत सफल रहा.. इस भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी देहात शेखर चंद्रा सुयाल जी और नवीन शर्मा जी ने इस आयोजन की भरपूर प्रशंसा की ! संस्था के अध्यक्ष श्री गौरव कुमार ने बताया कि शिविर की तैयारी संस्था के यह पदाधिकारी काफी दिनों से कर रहे थे सभी सदस्यों के प्रयास से यह शिविर सफल हुआ .. इस भंडारे में कुछ लोगों ने निस्वार्थ सेवा की जिन में सनी, हिमांशु, कपिल, सरस्वती जी, सपना जी भी मुख्य रूप से प्रतिभागी रही.. महादेव के आशीर्वाद से आगे भी संस्था के मुख्य पदाधिकारी इस तरह के भंडारों का आयोजन करते रहेंगे..
“”भोले बाबा की जय””