तहसील शिव मंदिर समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह राणा व समस्त मंदिर समिति पदाधिकारी द्वारा पूर्व वर्ष की भांति हरिद्वार हर की पौड़ी पर गंगा जल लेने आए समस्त शिवभक्त कावड़ियों की सेवार्थ हेतु भंडारे का आयोजन किया गया।
समिति पदाधिकारीयो ने भंडारे शुरू करने से पहले तहसील शिव मंदिर में भगवान शिव को भोग अर्पण कर पंचशील काली मंदिर में पूजा अर्चना कराने उपरांत रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी व समाजसेवी नवीन कुमार जैन से भंडारे का शुभारंभ कराकर एकत्र शिवभक्त कावड़ियों को प्रसाद वितरण कराया गया इस अवसर पर तहसीलदार विकास अवस्थी ने कहा कि सावन माह मानव जाति के लिए पुण्यफ़ल प्राप्ति करने का समयकाल है हमसब को गंगाजल ले जाने वाले समस्त कावड़ियों की सेवार्थ बढ़ चढ़ कर सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए समाजसेवी नवीन कुमार जेन ने कहा कि भारतवर्ष तपोभूमि है यहाँ भगवान शिव त्रिकालदर्शी अपने आशीर्वाद से जन जन का कल्याण करते हैं हमसब सौभाग्यशाली है कि हमने तपोभूमि उत्तराखंड के पवित्र धाम हरिद्वार गंगा नगरी में जन्म लिया है हम सब को मानव जन्म को सार्थक कर महानगर गंगा तट से आने जाने वाले शिवभक्त कावड़ियों की सेवा करने के लिए आगे चलकर श्रद्धा व भक्ति प्रेम साथ संकल्पित हो कावड़ियों की सेवा करनी चाहिए समिति कोषाध्यक्ष अनिल कुमार व अजय सिंघल ने भी विचार व्यक्त किए शिवभक्त कावड़ियों की सच्ची सेवा ही नर नारायण समान मानवीय कर्म पुण्यफ़ल है इस अवसर पर सचिव पदाधिकारी मंगेश त्यागी,ऋषिपाल, मेनपाल, पंकज राजपूत, अमरीश शर्मा,ब्रजभूषण, राजेश त्यागी,संदीप सैनी,संजय कश्यप, आदेश सैनी वरिष्ठ नेता भाजपा,बिजेंद्र कश्यप, नायाब तहसीलदार मधुकर जैन, रमेशचंद्र, संदीप सैनी,सुधीर चौधरी, सचिन कुमार, अनुज आत्रेय, नीरज कपिल, एड आशीष पंडित,दयाचंद गौतम,हिमांशु आदि तहसील कर्मचारीगण मौजूद रहे।