दिंनाक 15.07.2025ः-आज मा0 विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी के द्वारा मा0 केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है
कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में हरिद्वार की पावन धरती से लाखों करोड़ों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल उठाते हैं तथा देश के अनेकों राज्यों तथा तीर्थ स्थानों पर उक्त गंगाजल का विसर्जन करते हैं तथा जनपद हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रम जैसेः- गंगा स्नान, चारधाम यात्रा आदि आयोजित किये जाते है। जिससे रूड़की से हरिद्वार जाने वाला मुख्य मार्ग कावड़ यात्रा एवं उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान बन्द कर दिया जाता है जिसका दबाव गणेशपुर से मोहंड होते हुए देहरादून जाने वाले मार्ग पर पड़ता है तथा रूड़की, सहारनपुर व उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदो के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, एवं अन्य राज्यो के अनेको व्यक्ति/पर्यटक उक्त मोहंड वाले हिस्से से होकर उत्तराखण्ड राज्य व जनपद देहरादून में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यावसाय एवं अन्य जरूरी कार्य हेतु आना जाना पड़ता है तथा देहरादून जाने वाला उक्त मार्ग पर भारी ट्रैफिक होने, मार्ग छोटा एवं मरम्मत आदि कार्य के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। वर्तमान मे दिल्ली देहरादून हाईवे के अन्तर्गत मोहंड से देहरादून तक का मार्ग बनकर तैयार हो गया है जिससे उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त नवनिर्मित वाले हिस्से तथा गणेशपुर पुल से देहरादून तक के मार्ग को ट्रांसपोर्ट, चैपहिया वाहन आदि हेतु खुलवाये जाने की मांग की है जिससे जाम की स्थिति से निजात मिल सके।
मयंक मेहन्दीरत्ता
(निजी सचिव)
मा0 विधायक श्री प्रदीप बत्रा
वि0स0 क्षेत्र रूड़की।