रुड़की, जैसा कि आपको ज्ञात है इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और जिसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं।
बहुत से लोग बेघर हो गए हैं और साथ ही साथ कुछ स्थान ऐसे भी है जहां पर लोगों के पास खाद्य सामग्री के साथ-साथ रोजाना प्रयोग में आने वाली सामग्री जैसे कपड़े इत्यादि का अभाव बना हुआ है। इन सब चीजों को देखते हुए आज इनरव्हील क्लब द्वारा गूंज ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितो के लिए एक राहत सामग्री संग्रह कैम्प का आयोजन आज 15/7/25 को किया गया ! जिसमे शहर के बहुत से समाज सेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे जरूरत के समान के साथ स्वेच्छा से कुछ धनराशि भी एकत्रित की गई ! इस अवसर पर सहयोग के लिए गूंज की टीम के साथ क्लब की अध्यक्षा रजनी नागपाल, ज़ोनल काउंसलर शशि कीर, ए सी मेम्बर सुजाता आहूजा, फराह मलिक , संगीता पुरूथि, चंचल वाधवा , नेहा गुलाटी, नीलू, पूजा, सरिता , वीणा, आदि उपस्थित रहे।