आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार से सैनी कावड़ सेवा समिति रुड़की द्वारा संचालित आज 15 वें विशाल भंडारे का शुभारम्भ पूजा अर्चना एवं यज्ञ/ हवन के बाद प्रारम्भ हुआ…गत वर्ष की भांति भण्डारा समाज के प्रतिष्ठित गांव ढंडेढ़ी में शुरू हुआ.. आज सुबह से ही इस विशाल, दिव्य एवं भव्य निःशुल्क भंडारे में लंबी लम्बी कतारे लगी रही लेकिन 400 से अधिक ऊर्जावान सदस्यों की टीम के सुंदर प्रबंधन से सब कुछ सहजता से चल रहा है… आज पहले दिन उपस्थित गणमान्यों में भण्डारे के मुख्य यज्ञमान सतीश सैनी (मंगलम ज्वैलर्स) मदन सैनी (पूर्व प्रधान हसनपुर) श्री कांत सैनी (प्रधान हसनपुर) श्री अजय सैनी (शिवाल मार्बल रुड़की) राजेन्द्र कुमार सैनी (सेवा नि0 अधिशासी अधि0) रोमा
सैनी (जिला उपाध्यक्ष OBC मोर्चा) राजेन्द्र सैनी ( यामा एजेंसी) सत्यनारायण सैनी (एकता प्रोपर्टी) अन्य सक्रिय सदस्य श्री देशबंधु सैनी, आलोक राज सैनी, सौ सिंह सैनी, राज्य सभा सांसद डॉ0 कल्पना सैनी, राज्य मंत्री श्री श्यामवीर सैनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह श्रीमान अनुज जी,मा0 जिला संघ चालक रुड़की श्री मान प्रवीण जी, जिला जॉइन RSS प्रमुख श्री रविन्द्र ममगाई जी, डॉ0 नाथीराम सैनी, विश्वराज सैनी, अशोक सैनी, नीरज सैनी ठेकेदार, रामकुमार सैनी शेरपुर, डॉ0 नवीन सैनी, सतीश सैनी,अजय सैनी, संदीप सैनी, अमित सैनी,मोनू ,आदेश सैनी, एड0 सूर्यकांत सैनी, अमित सैनी,कुलदीप सैनी झबरेड़ा ,अंशुल सैनी, संजय सैनी ,सुभाष सैनी अमरीश सैनी छुटमलपुर, मनोज सैनी, संजय सैनी क्वाडरा कॉलेज, उर्वी सैनी, श्री मती रूपा राज सैनी, श्री मती ओम सैनी,प्रियंका सैनी, नेत्र पाल सैनी, मा0 साधु राम सैनी, मयंक राज व आदि सैनी उपस्थित रहे…
आज प्रसाद में खीर, हलवा, मटर पनीर, दाल मखनी, चावल,दाल,पूरी, कढ़ी व चाय का प्रसाद वितरित किया जा रहा है.. कावड़ियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सा का केम्प भी लगातार चल रहा है, भगवान आशुतोष आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें जय भोले की