
रुड़की रुड़की के समीप भगवानपुर तहसील के खेड़ी शिकोहपुर गांव जोकि मुस्लिम राजपूत बहुलक क्षेत्र है का निवासी शादान आए दिन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालता है।
जिनमें से अभी कुछ समय पहले उसके द्वारा एक पोस्ट डाली गई जिसमें भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उसको खुलेआम हाथ में लहराते हुए दिखाया गया है। ऐसी पोस्ट वायरल होने के पश्चात भी प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही हैं। पुलिस का सोशल मीडिया यानी कि आईटी सेल क्या कर रहा है? या फिर यूं कहें कि खुद पुलिस क्या कर रही है ?किसके दबाव में है ?जहां तक बताया जाता है की इस व्यक्ति और इस व्यक्ति के परिवार के द्वारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अक्सर डराया धमकाया जाता है। तथा अगर कोई इनकी शिकायत या इनका विरोध करता है तो उसकी जान से मारने की धमकी भी दी जाती है सूत्रों के मुताबिक यह युवक लोगों को अपने किसी पत्रकार रिश्तेदार होने की धमकी भी देता है। इसका कहना यह है कि इसका कोई रिश्तेदार बहुत बड़ा पत्रकार है। रुड़की में। अगर कोई इनके खिलाफ बोलेगा तो वह अपने उस रिश्तेदार के साथ मिलकर स्थानीय निवासियों को दबाने की कोशिश करता है। अत्यंत सोचनीय विषय है क्या कोई पत्रकार इस प्रकार के कु कृत्य करने वाले इस युवक का साथ देगा। और अगर वह पत्रकार इस युवक का साथ दे भी रहा है तो उस पत्रकार के खिलाफ भी उचित कार्यवाही बनती है। अब सोचना यह है कि प्रशासन कब नींद से जागेगा और कब कार्यवाही होगी?इसी क्रम में आप लोगों को बताते चलें कि यह युवक आसपास के क्षेत्र की रहने वाली युवतियों को भी बहुत परेशान करता है। और उनकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। वह फोटोस हमारे पास है लेकिन हम उनको वायरल नहीं कर सकते। समय आने पर अगर प्रशासन हमसे सहयोग मांगता है तो हम साथ देने के लिए तैयार हैं लेकिन पहल प्रशासन को ही करनी पड़ेगी। क्योंकि सभी जानते हैं ज्यादातर युवतियां अपनी इज्जत समाज में बचाने के लिए कभी भी कानून का सहारा नहीं लेती या कानून का सहारा लेने से बचाती है। लेकिन हम उन बच्चियों की मुहिम बनेंगे और प्रशासन से आग्रह करेंगे कि इस युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। अन्यथा एक बड़ा आंदोलन भी होगा उसके लिए शासन और प्रशासन तैयार रहे धन्यवाद।
