Latest Update

**रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न किया*

**रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने हरेला पर्व पर वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न किया*

रुड़की, 13 जुलाई 2025 – रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने आज **हरेला पर्व** के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए **आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर**, रुड़की परिसर में प्रातः 7:45 बजे से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया।इस अभियान में क्लब सदस्यों के साथ‑साथ विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर अधिकाधिक पौधारोपण कर हरेला पर्व की भावना को सार्थक किया।**कार्यक्रम की एक अनूठी विशेषता** यह रही कि प्रत्येक पौधा **क्लब सदस्यों के माता-पिता और परिजनों के नाम समर्पित** किया गया — एक भावनात्मक पहल जिसमें प्रकृति और परिवार दोनों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई। क्लब संरक्षक के माता-पिता एव परिवार को समर्पित पौधा विशेष रूप से पूरे क्लब की ओर से लगाया गया।इस अवसर पर क्लब पदाधिकारियों ने यह शपथ भी ली कि:> **”पौधा जब तक वृक्ष न बन जाए, तब तक उसकी देखभाल हमारी सामूहिक जिम्मेदारी रहेगी।”क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आदर्श कपानिया ने अपने उद्बोधन में कहा:> “हरेला पर्व हमें न केवल हरियाली की महत्ता बताता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल वर्षभर इसी सोच के साथ समाज और पर्यावरण के लिए कार्य करता रहेगा।”कार्यक्रम के अंत में क्लब सदस्यों ने अधिकाधिक वृक्षारोपण करने और उनकी सतत देखभाल करने का संकल्प लिया। इस अभियान ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि हर छोटा प्रयास भी एक बड़ी हरियाली की ओर कदम हो सकता है।
कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक एव रोटरी सदस्य डॉ रजत अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा एव डॉ एल पी सिंह जी एव मयंक गुप्ता जी ने शुभकामनाएं संदेश देकर क्लब सदस्यों का उत्साहवर्धन किया एव कार्यक्रम के दौरान रो.विजय कुमार,रो.पी के गुप्ता,डॉ अचल मित्तल ने भविष्य में होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा पर अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में क्लब संरक्षक विजय कुमार एव पी के गुप्ता,डॉ.अचल मित्तल,डॉ.रजत अग्रवाल,अनिल चड्ढा,दिनेश पंवार,दिनेश खत्री,सतीश गर्ग,दीपक अग्रवाल,अंशुल जैन,सचिव डॉ.देवेश भीमसारिया,कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा,पायल अग्रवाल,विजया खत्री,गरिमा चड्ढा,मोनिका कपानिया,डॉ साक्षी भीमसारिया,हेमलता शर्मा,ईशा कपानिया,रिधिमा अग्रवाल,अध्या अग्रवाल,आरिका सदस्य परिवार सहित एव शिक्षकगण शमा अग्रवाल (विंग प्रभारी)
पूजा अग्रवाल (पीआरटी)
योगेश शास्त्री (समन्वयक)
राजेश चौहान (परीक्षा विभाग)
जसवीर सिंह पुंडीर (विंग प्रभारी)
अमरदीप सिंह(प्रिंसिपल)
सभी मौजूद रहे ।

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज