
स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता (बाऊ जी) की पुण्य स्मृति में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता एवं उनकी अर्धांगिनी श्रीमती पूजा गुप्ता के द्वारा
नगर के विभिन्न समाजसेवियों एवं सहयोगियों के साथ मिलकर पूजन अर्चन करने के पश्चात 24 घंटे भोजन जल एवं विश्राम की व्यवस्था के साथ कावड़ सेवा शिविर एवं भंडारे के आयोजन का किया गया। विधिवत रूप से शुभारंभ। इस अवसर पर सचिन गुप्ता तथा श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा रुड़की नगर वासियों से शिव भक्तों की सेवा करने का निवेदन भी किया गया तथा इस भंडारे में आकर निरंतर अपनी सेवा देने का आह्वान भी किया गया। कावड़ियों की सेवा करना सच्ची भक्ति है और इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।– श्रीमती पूजा गुप्ता। समाजसेवी दंपति ने रुड़की नगर की मातृ शक्ति से भी अनुरोध किया की अधिक से अधिक जितना हो सके उतना शिव भक्तों की सेवा अवश्य करें। यह कावड़ व राम भंडारा निरंतर 24 घंटे प्रभु इच्छा तक चलेगा।– सचिन गुप्ता।
