
स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता (बाउ जी) की पुण्य स्मृति में श्रावण मास के पावन अवसर पर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ कल शाम विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ किया गया।इस सेवा शिविर का आयोजन श्री सचिन गुप्ता एवं श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा सभी सहयोगियों के साथ मिलकर किया गया है। शिविर में 24 घंटे भोजन, जल, दवाई वितरण एवं विश्राम की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।सेवा शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता दी जा रही है और क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा इस पुण्य कार्य की सराहना की जा रही है। आयोजकों ने बताया कि यह सेवा श्री राम बिहारी गुप्ता जी के मूल्यों और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।श्रद्धा, सेवा और समर्पण की इस मिसाल ने क्षेत्र में एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया है और शिवभक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।