गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और नवजात शिशु की देखभाल कैसे हो – डॉ कावेरी गुप्ता।
रुड़की 11जुलाई 2025अन्तर्राष्टीय रोटरी क्लब द्वारा माह जुलाई में गर्भवती मां और शिशु की उचित देखभाल कैसे हो का माह है। इसी विषय को लेकर आज रोटरी क्लब रुड़की द्वारा रुड़की तहसील की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती मां और बच्चे की देखभाल कैसे करें। विषय पर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सैनी के निवास पर चाव मण्डी रुड़की में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ कावेरी गुप्ता ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं एवं बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए क्या पोष्टिक आहार दें। एवं मां बच्चे की सुरक्षा कैसे हो पर व्याख्यान दिया।इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट सहायक गवर्नर रोटे सुभाष सरीन ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते पर जोर दिया ।क्लब अध्यक्षा रोटे रीना नैथानी ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं को कैसे स्वस्थ रहना है और अपने गर्भस्थ शिशु की देखभाल कैसे करनी है बताना आवश्यक है तभी स्वस्थ समाज होगा। पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा आज की भागम भाग जिंदगी में महिलाएं अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देती जिसका असर गर्भस्थ शिशु पर पड़ता है। इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है।इस अवसर पर पीपी वन्दना मोहन,पी पी वीरेंद्र शर्मा,प्रो राजेश चन्द्रा, विरेन्द्र जैन, दीपिका, प्रियंका सैनी ,पी ई अल्का मित्तल,पी पी गगन सरीन सचिव रोटे निधि शांडिल्य रविन्द्र रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ संजीव सैनी ने सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और बहुत ही सुन्दर जलपान की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम का समापन किया।इसके बाद विशिष्ट सेवाओं के लिए रुड़की जेल अधीक्षक जे पी द्विवेदी , डॉ राजेन्द्र पाल जी को सम्मानित किया गया।