कांवड़ मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा, डीजीपी उत्तराखंड ने हर की पैड़ी पर किया मां गंगा का पूजन
हरिद्वार। श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हर की पैड़ी पर मां गंगा का विधिवत पूजन-अर्चन कर मेला आयोजन की सफलता हेतु आशीर्वाद लिया।
डीजीपी सेठ के साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। आईजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) निलेश आनंद भरणे, हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
गंगा पूजन के बाद डीजीपी ने अधिकारियों संग कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण समेत तमाम तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए तथा सभी विभागों में समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।
प्रशासन का यह प्रयास श्रद्धालुओं के विश्वास को मजबूत करता है और यह सुनिश्चित करता है कि धार्मिक आयोजन शांति और व्यवस्था के साथ संपन्न हो।