
रुड़की। आज सेंट ऐंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की में वरिष्ठ स्कंध व कनिष्ठ स्कंध एनसीसी कैडेटस की भर्ती आयोजित की गई । भर्ती कार्यक्रम का निरीक्षण 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी,रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा किया गया । प्रायः ही यह देखा जाता है की सीबीएसई विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं पढ़ाई से इधर अन्य गतिविधियों में कम ही जागरूक रहते हैं,परंतु विगत दो-तीन सालों से एनसीसी के प्रति छात्र-छात्राओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए आज सेंट ऐंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की में कनिष्ठ स्कंध एनसीसी के एक ट्रूप की स्थापना कर दी गई। दोनों स्कन्धों में एनसीसी कैडेटस की भर्ती भी आयोजित की गई । कनिष्ठ स्कंध स्थापना के अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति द्वारा कर्नल से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही मुहिम “एक पेड़ मां के नाम” के क्रम में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपित करवाया गया । विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल रामकृष्णन रमेश द्वारा उपस्थित छात्राओं को एनसीसी का उनके भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया व उनके
चहुमुखी विकास विकास के लिए आवयश्क होना बताया । अपने उद्बोधन में उनके द्वारा बताया गया कि आजकल के छात्र-छात्राएं शारीरिक खेलों से अधिक मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि पर ज्यादा व्यस्त रहते हैं परंतु एनसीसी के माध्यम से उन्हें शिक्षा के साथ-साथ ही अपने शारीरिक विकास व एनसीसी के माध्यम से देश सेवा करने का भी अवसर प्राप्त होने की प्रबल संभावना है । उन्होंने बताया की एनसीसी कैडेट्स हमेशा अनुशासित होते हैं व दूसरों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाते हैं । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रानी सीरियक द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया व विद्यालय को कनिष्ठ स्कंध एनसीसी आवंटन पर कमान अधिकारी महोदय को धन्यवाद किया

गया । इस अवसर पर बटालियन से सूबेदार मेजर अमर सिंह, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर भावना क्रिस्टी, मैनेजर सिस्टर बिंदु फ़िलिप, कॉर्डिनेटर लिज़ी फिलिप्स, सीनियर विंग केयरटेकर शाहीन परवीन, जूनियर विंग केयरटेकर दीपमाला, खेल प्रशिक्षक विवेक, इंस्ट्रक्टर पपेन्द्र बिष्ट, सूबेदार राजेश, हवलदार जगत सिंह आदि उपस्थित रहे ।
