Latest Update

पुलिस ने अनुशासनहीनता करने पर शिक्षक पर कसा शिकंजा,बुलेट से पटाखे छोड़ने पर कराए हवालात के दर्शन

रुड़की। पेशे से शिक्षक युवक को बुलट बाईक से पटाखे छोड़ना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कारवाई करते हुए हवालात की हवा खिलाई और चालान भी काटा। इसके साथ ही गुरुजी को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। 

घटना बीती रात की है जब संदिग्ध व्यक्तियों की पड़ताल के लिए गंगनहर कोतवाल आरके सकलानी सरकारी वाहन से उतरकर पैदल ही कुछ आगे निकले थे कि एक बुलेट सवार सड़क सरेआम पुलिस की गाड़ी की बग़ल से बुलेट से पटाखे चलते हुए आगे निकला।

बुलेट सवार को मौके पर ही दबोचकर गंगनहर कोतवाल ने जब पहचान पूछी तो पता चला कि चालक पेशे से एक प्रख्यात स्कूल का टीचर सिद्धार्थ चौधरी पुत्र अश्विनी कुमार निवासी रामनगर निकला। अनुशासनहीनता दिखाने पर पुलिस ने गुरुजी को न सिर्फ़ हवालात के दर्शन कराये बल्कि जुर्माना लगाकर बाइक को भी सीज किया। पुलिस का कहना है कि पूरी उम्मीद है कि गुरुजी भविष्य में ऐसी गलती नही दौहराएंगे और अपने छात्रों को भी सही राह दिखाएंगे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS