
रुड़की।बलात्कार जैसे घिनौने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने व महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ने में आगे रहने वाली वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी के नेतृत्व में एसएसपी से मुलाकात के बाद तुरंत कारवाही करते हुए जिला मुजफ्फरनगर,छपार थाना क्षेत्र के सिसोना गांव की नाबालिक बेटी जिसके साथ रेप जैसी अमानवीय घटना हुई थी,परिवार एक महीने से अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक गए थे,उसके बाद पीड़ित की बात क्रांतिकारी शालू सैनी से
हुई।शालू सैनी ने पीड़ित परिवार की मुलाकात एसएसपी से कराई,जिसपर उन्होंने तुरंत कारवाही के सख्त आदेश दिए।गत चार जुलाई को दोषी पकड़ा गया और आज उसे जेल भी भेज दिया गया है। क्रांतिकारी शालू सैनी ने एसएसपी व एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे जतिन सैनी,सोनू सैनी,सुदर्शन,राजू सैनी,फलावदा,पुष्पेंद्र सैनी,विकास सैनी आदि का धन्यवाद प्रकट किया।
