
*रुड़की की जनता को समर्पित कांग्रेस पार्टी का कार्य जारी रहेगा* राजेन्द्र चौधरी
*नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं* *बाबू रणविजय सिंह सैनी*
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में मासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष बाबू रणविजय सिंह सैनी ने की तथा संचालन पूर्व पार्षद संजय गुड्डू ने किया। आज की बैठक में विगत माह जिला कांग्रेस कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा जुली मा हेतु एक रूपरेखा तैयार कर बिंदुवार समस्याओं को उठाने एवं विभागों की घेराबंदी करने के संबंध में कार्यक्रम तय किया गया इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए
जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि रुड़की में समस्याओं का अंबार है जिनके निदान करने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है क्योंकि भाजपा जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से एकजुट होकर जनता की समस्या उठाने जन-जन तक पहुंचाने तथा भूत स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।
प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी ने कहा कि पिछले महीने जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में देह व्यापार इसमें कसीनो टूटी सदके आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार का विरोध प्रदर्शन भी किया गया और पुतला दहन भी किया गया जिसके लिए वह बधाई के पत्र तथा रुड़की एवं क्षेत्र की समस्याओं के लिए दो बार ज्ञापन दिया गया और भविष्य में भी जिला कांग्रेस इसी तरह अपना कार्यक्रम जारी रखें ऐसी वह उम्मीद करते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष हरिद्वार बाबू रणविजय सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है तथा इस विचारधारा नहीं देश को आजादी दिलाई है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर रुड़की की खुशी एवं तरक्की के लिए कांग्रेस के झंडे के नीचे काम करने का आह्वान किया तथा जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर की कार्यकारिणी के पदाधिकारी को उनके नियुक्ति पत्र सौंप एवं बधाई दे तथा आह्वान क्या कि वह कांग्रेस हित में हमेशा कार्य करते रहे आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जिला अध्यक्ष उदय जैन, डॉ सुरेन्द्र प्रजापति,जावेद गॉड पूर्व पार्षद, संजय गुड्डू ,अजय चौधरी, मेला राम प्रजापति,विजयपाल सिंह ,अभय सिंह सैनी ,रोहित डबराल, आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष nsui,नसीम अहमद,राजा चौधरी एडवोकेट विशाल सहगल मोहित त्यागी सुभाष चंद्र शर्मा रोहित कुमार बाड़ी मकसूद हसन उम्मेद गाजी मिंटू कुमार नन्द लाल यादव मनोज गिरी डॉ परवेज़ आलम डॉ हरविंदर सिंह, तमरेज़ मिंटू प्रधान, लवी त्यागी, अब्दुल कादिर, प्रदीप ठाकुर, इरशाद प्रधान, नीरज सलमान,आग6, शोमित नागर, सरदार जसबीर सिंह, राजीव शास्त्री, नितिन सैनी नीशू, मोहित कुमार चौधरी एडवोकेट, मास्टर कुर्बान, अश्विनी छाबड़ा, हिमांशु चौधरी, अज्जू गाड़ा, अरशद अली आदि मौजूद रहे
