Latest Update

**रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा “अपना घर आश्रम” में विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।**

**रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा “अपना घर आश्रम” में विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।**

रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने “अपना घर आश्रम” में बेसहारा एवं बेघर लोगों के लिए एक दिवसीय *अन्नपूर्णा भोजन सेवा कार्यक्रम* का आयोजन किया। यह आयोजन संरक्षक विजय कुमार एवं सत्येंद्र गुप्ता के विशेष सहयोग से तथा *डीजी रो. रवि प्रकाश जी* की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में क्लब संरक्षक पी.के. गुप्ता, पूर्व एजी डॉ. अचल मित्तल, डॉ एल पी सिंह, डॉ.रजत अग्रवाल,जोन 18 के ए जी डॉ.अजय अग्रवाल,दिनेश खत्री,दिनेश पंवार,सचिव देवेश भीमसरिया,कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, दीपक अग्रवाल, सतीश गर्ग,शुभम जिन्दल,केतन कपानिया,वंदना मित्तल,विजया खत्री,पायल अग्रवाल,गरिमा चड्ढा,डॉ. साक्षी भीमसरिया,ईशा कपानिया,नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कपानिया एवं क्लब की प्रथम महिला मोनिका कपानिया उपस्थित रहे।इस अवसर पर अध्यक्ष आदर्श कपानिया ने बताया कि रोटरी वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और हमारे क्लब में हर वर्ष एक नई टीम सामाजिक कार्यों की ज़िम्मेदारी संभालती है। आज हमने अन्नपूर्णा दिवस के रूप में इस सेवा कार्यक्रम से वर्ष की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि क्लब की पूरी टीम आगामी समय में भी शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करती रहेगी।इसी क्रम में रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र एव चार्टेड अकाउंटेंट्स द्वारा समाज
में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित भी किया गया।
डॉ. जे.एम. भटनागर,डॉ. राव फरमान खान,डॉ. आलोक आनंद,डॉ. रमणीक मांगलिक,डॉ. एम.के. सिन्हा,
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स: सीए सतीश शर्मा,सीए मोहित अरोड़ा,सीए सारिका अग्रवाल,सीए एस.के. गुप्ता
इन सभी को उनके समाजिक योगदान के लिए शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदर्श कपानिया ने सभी सदस्यों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, “मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का प्रयास करूंगा, और अपनी टीम को साथ लेकर सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहूंगा।”

समर्थ भारत न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समर्थ भारत न्यूज