रुड़की। शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुव्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुगम बनाने की दिशा में नगर निगम रुड़की लगातार कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में आज एक बड़ी कार्रवाई उस समय देखने को मिली जब नेहरू स्टेडियम पुल पर हुए अतिक्रमण की सूचना एक जागरूक महिला नागरिक द्वारा नगर निगम को दी गई। सूचना मिलते ही मेयर श्रीमती अनीता अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग को तुरंत मौके पर भेजकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।निगम की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुँची और पुल पर बने अवैध ठेले, झुग्गियां और अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई और उन्हें सार्वजनिक संपत्ति के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। मेयर अनीता अग्रवाल ने मौके पर
मौजूद टीम की सराहना करते हुए कहा कि रुड़की की सुंदरता और व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नागरिकों की जागरूकता और निगम की तत्परता से हम शहर को अतिक्रमण मुक्त और साफ-सुथरा बना सकते हैं। सूचना देने वाली महिला नागरिक का मैं हृदय से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाई बल्कि शहर हित में सक्रिय भूमिका भी निभाई। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम रुड़की हर उस नागरिक के साथ खड़ा है जो अपने क्षेत्र में होने वाले अव्यवस्थाओं और अतिक्रमण की सूचना देता है। नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों ने राहत की साँस ली और मेयर की तत्परता की सराहना की।