
मंगलौर। कोतवाली मंगलौर पुलिस की टीम नेएटीएम से धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया है कि 1 जुलाई को एक महिला द्वारा कोतवाली मंगलौर पर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि अज्ञात लोगों ने एसबीआई एटीएम गुरुकुल नारसन में उसके साथ 10,000/- रुपए की धोखाधड़ी कर दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।

धोखाधड़ी के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र से संपर्क साधा और उनसे मिली सटीक सूचना पर आज एसबीआई एटीएम नारसन से चिप निकाल कर रुपए निकालने की नियत से पहुंचे दो संदिग्ध को एटीएम मशीन के पास गली से दबोच लिया। पकड़े गए दोनों संदिग्ध की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एटीएम में लगाने वाली अन्य चिप भी बरामद हुई।

पुलिस टीम ने एटीएम बूथ से महिला के 10,000/- रुपए व धोखाधड़ी में इस्तेमाल की गई चिप बरामद की गई। युवकों ने उक्त अपराध स्वीकारते हुए बताया कि वह दोनों पिछले काफी समय से हरिद्वार, ज्वालापुर, कलियर, लक्सर आदि क्षेत्र में ऐसे एटीएम को चुनते थे जिसमें आमजन पैसा तो निकालते तो हों लेकिन सुरक्षा गार्ड न हों। ऐसे में आरोपित एटीएम में कैश निकलने के स्थान पर चिप चिपका देते थे तथा एटीएम के आस पास खड़े होकर निगरानी करते रहते है।

जब कोई व्यक्ति उस एटीएम पर आकर अपने पैसे निकालने की कोशिश करते तो उनके पैसे मशीन के अंदर से तो निकलने के बाद कैश एक्ज़िट वाले स्थान पर चिपकाई गयी चिप पर फंस जाते थे और पैसे की निकासी कर रहे ग्राहक कैश विड्रो के संदेश को तकनीकी खराबी समझ कर चला जाते थे। आरोपी बाद में जाकर उस चिप को हटाकर वो रुपए ले लेते थे। पकड़े गए आरोपित शावेज़ पुत्र जब्बार निवासी कस्बा लंढौरा, कोतवाली मंगलौर, उम्र 21 वर्ष व गुलफाम पुत्र यामीन निवासी निवासी कस्बा लंढौरा, कोतवाली मंगलौर,उम्र 23 वर्ष का चालान कर दिया गया है।
