
हरिद्वार। खान अधिकारी /खान निरीक्षक जनपद हरिद्वार मौ0 काजिम रजा की तहरीर पर विपक्षी विनय कुमार व 02 अन्य पर ई-रवन्ना में कूटरचना/छेड़छाड़ कर फर्जी ई- रवन्ना बनाकर राजस्व की क्षति होने व उक्त रवन्ना स्वीकार न होने पर शिकायतकर्ता के ऊपर रायल्टी पैनेल्टी होने के सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किये गये। तीनों आरोपियों के बरामद माल के साथ नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। विनय पुत्र हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर थाना श्यामपुर, संजय उर्फ संजू पुत्र श्री कशमीरी सिंह निवासी पीलीपडाव थाना श्यामपुर, नकुल पुत्र स्व0 रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर का चालान कर दिया गया है।