
रुड़की। रुड़की के वीर सपूत सूबेदार अंकुर सिंह रावत, जिन्होंने विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट को दो बार सफलतापूर्वक फतह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, को आज रुड़की नगर निगम में भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों ने सूबेदार अंकुर सिंह को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उनकी अद्वितीय साहसिक उपलब्धि पर नगरवासियों ने गर्व की भावना व्यक्त की।

महापौर अनीता अग्रवाल ने नगर निगम की ओर से सूबेदार अंकुर सिंह के सम्मान में स्मृति चिह्न भेंट करते हुए उन्हें जल्द ही नगर निगम रुड़की की ओर से भी सम्मानित करने की बात कही। भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि देश को ऐसे जांबाज़ सपूतों पर गर्व है, जिन्होंने अपने पुरुषार्थ से असंभव को संभव कर दिखाया। राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने उन्हें “युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत” बताया और कहा कि कठिन परिस्थितियों में हौसले की उड़ान कैसे भरनी है, यह सूबेदार अंकुर ने सिद्ध कर दिखाया है।

राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि उत्तराखंड की धरती वीरों की जननी है और सूबेदार अंकुर सिंह रावत ने दो बार एवरेस्ट चढ़कर न केवल सेना बल्कि प्रदेश और देश का भी नाम रोशन किया है। इस अवसर पर सूबेदार अंकुर सिंह रावत ने उनका सम्मान करने के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा माउंट एवरेस्ट पर फतह पाने की यात्रा को चलचित्र के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा,अक्षय प्रताप सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, पार्षद सूरज नेगी, सूबेदार अंकुर रावत के पिता नारायण सिंह रावत उनकी माताजी आनंदी रावत, पत्नी सुनीता रावत, सिक्किम सिंह रावत, मेहरबान सिंह रावत, पूर्व प्रधान कमला बमोला, मांगेराम प्रजापति, विनीत रावत, नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, युवाओं व छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और सूबेदार अंकुर सिंह की उपलब्धियों पर जोरदार तालियों से उनका अभिनंदन किया।
