
आज समर्पण जन कल्याण संगठन ट्रस्ट रुड़की द्वारा निःशुल्क कांवड़ चिकित्सा शिविर एवं भंडारे के आयोजन हेतु भूमि पूजन करके पंडाल लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।
चिकित्सा शिविर भंडारा 12 जुलाई शाम को 6:00 बजे विधिवत रूप से हवन पूजन ओर भजन संध्या से प्रारंभ कर दिया जाएगा।भोले बाबा से प्रार्थना की गई है 26 वें शिव भक्त कांवड़ियों को समर्पित भंडारा पर हमेशा की तरह उनका आशीर्वाद समर्पण परिवार पर बना रहे। गर्मी और मौसम को देखते हुए पंडाल को और पहले से बेहतर बनाने के लिए शिव भक्त कांवड़ियों के लिए आराम के लिए वुडन फ्लोर बिछाया जाएगा,कुलर पंखों की व्यवस्था ज्यादा रखी जाएगी,भंडारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा जिसमें समाजसेवी सचिन गुप्ता पूजा गुप्ता जी का पूरा सहयोग रहेगा और समर्पण परिवार से जुड़े समस्त सहयोगियों का पूरा साथ रहेगा।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रुड़की के साथ भी हमेशा की तरह रहेगा।अन्य धर्म प्रेमियों के साथ भी मिलकर इस भव्य आयोजन को किया जाएगा। कल समर्पण कार्यालय श्री साईं मेडिकल सेंटर चावमंडी पर बैठक कर सभी को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। प्रत्येक समर्पण कार्यकर्ता दिन-रात शिव भक्तों की सेवा में तन मन धन से कार्य करेंगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य महेंद्र सैनी जी की संचालन में महामंत्री प्रदीप गोयल जी के द्वारा किया गया। इस बार का भंडारा समर्पण परिवार के सदस्य अरुण सैनी को समर्पित होगा जिनका देहांत इस वर्ष एक हादसे से में हो गया था !
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया भंडारे एवं चिकित्सा सिविल प्रभारी संजीव सैनी सह महामंत्री समर्पण एवं संदीप गोयल उपाध्यक्ष समर्पण श्रवण सैनी एवं गजेंद्र शर्मा जी प्रभारी के रूप में कार्य को देखेंगे, बैठक में निम्न पदाधिकारी मौजूद
रहे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर, रवि कपूर अरुण कोहली जी गौरव गोयल, चिराग गुप्ता, आयुष वर्मा, मनोज मेहरा, विकास सैनी, इंद्रजीत सिंह टिंकू, नवीन त्यागी, अंकुर त्यागी, शशिकांत अग्रवाल निखिल तायल आदि।
