रुड़की।बीएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों ने पंडित मनोहर लाल शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से सभी दुखी हैं और जो सहयोग उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्र की जनता को दिया वह बहुत ही अनुकरणीय है,इसके अलावा उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए भी क्षेत्र एवं समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।राजनीति और शिक्षा के साथ-साथ वह सामाजिक क्षेत्र में भी बेहद सक्रिय थे।लगभग 83 वर्षीय पंडित मनोहर लाल शर्मा
का जन्म निकटवर्ती ग्राम नागला इमरती में हुआ था।बचपन से ही उनके अंदर समाज व राष्ट्र सेवा का भाव जागृत था,जिसे उन्होंने आगे बढ़ते हुए जीवन पर्यंत जीवित रखा।आज उनका चले जाना क्षेत्रवासियों के लिए बेहद दुखद है।इस कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाडी,विधायक मदन कौशिक व फुरकान अहमद,मेयर अनीता अग्रवाल, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति,श्यामवीर सैनी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय पालीवाल,वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन,भाजपा नेता सुबोध राकेश,एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैयर काजमी,कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता,कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री, शायर अफजल मंगलौरी,पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल,पूर्व मेयर गौरव गोयल व यशपाल राणा सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी,पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।