
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन द्वारा आज श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल, रामपुर रुड़की को विद्यालय के बच्चों के उपयोग के लिए बीस स्कूल बेंच एवं कुछ खेल सामग्री का उपहार दिया गया।
क्लब के अध्यक्ष रोटे हिमांशु सिंह पुंडीर ने बताया है कि विद्यालय द्वारा इस विषय पर सहायता की मांग किए जाने के बाद क्लब ने इस विद्यालय में भी कुछ कार्य करने का निर्णय लिया है जिसमें फिल्हाल ये सामान दिया गया है। भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन इस विद्यालय के उत्थान एवं इसमें पढ़ने वाले बच्चों के हित के लिए काम करता रहेगा।

क्लब के अन्य सदस्यों ने भी संक्षिप्त में अपने विचार रखे जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन समाज सेवा के कार्य कर रहा है जिसमें रुड़की के आठ विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्य जैसे पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था, टॉयलेट निर्माण, लैब्स, लाइब्रेरी, भवन नवीनीकरण, इनवर्टर, स्कूल बैंच आदि की व्यवस्था करना शामिल है।

इसी प्रकार रुड़की तथा आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा,पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छ जल, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में क्लब कार्यरत है।

विद्यालय के प्रधान आदित्य पुंडीर ने क्लब के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए उन्हें समय समय पर विद्यालय में आते रहने के लिए न्योता दिया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन के अध्यक्ष रोटे० हिमांशु सिंह पुंडीर, सचिव विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश रावल, भूतपूर्व अध्यक्ष पंकज गुप्ता, कमल धवन, अनुभव गुप्ता, अक्षय प्रताप सिंह, अशोक चौहान, विभोर खन्ना एवं विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान आदित्य पुंडीर, प्रबंधक सोहन सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह पुंडीर, प्रधानाचार्य श्रीमती कल्पना पुंडीर, अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
