
हरिद्वार। आज जनपद पुलिस मुख्यालय हरिद्वार के सभागार में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आगामी कांवड़ मेले 2025 के मद्देनजर जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थानाध्यक्षों ,एफएसओ, निरीक्षक यातायात के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित पुलिस कर्मियों से पूर्व में ली गई मीटिंग में दिए गए निर्देशों पर कांवड़ मेले के लिए अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए उन्हे फाइनल टच देने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया है कि कांवड़ मेले के दृष्टिगत संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी बैठक आयोजित करें। कांवड़ मेंले के दृष्टिगत आवश्यक सामान/ उपकरणों की मांग तत्काल भेजी जाये जिससे की समय रहते हुए उक्त की पूर्ति की जा सके।

3- विगत कांवड़ में जो भी कमियां परिलक्षित हुई है उनके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी/ थानाध्यक्ष आपस में विचार विमर्श कर उन कमियों को पूर्ण करने हेतु कार्यवाही करें। मेला क्षेत्र से सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/ थानाध्यक्ष पार्किंगों का सम्बन्धित विभागों के साथ भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा लें। जिन क्षेत्रों में बैरियर/ बैरिकेटिंग व रुट डायवर्ट होना है उन्हे चिन्हित करते हुए कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये।

सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी रहेगी कि वह अपने अपने सर्किल में कांवड़ मेंले के दृष्टिगत होने वाले कार्यों व व्यवस्थाओं को पूर्ण करवायेंगे तथा अनुपालन से अवगत करायेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में ड्रोन कैमरे एक्टिव रखेंगे जिससे की कांवड़ के दृष्टिगत कोई समस्या होती है तो उसपर निगरानी बनी रहे व तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंच सके। कांवड़ मेले के दृष्टीगत सड़क किनारे एंव पार्किंगों पर जो भण्ड़ारे एवं दुकान लगाई जाती है। उनका सत्यापन करते हुए सही जगह पर लगाये जायें जिससे की किसी प्रकार से यातायात में व्यवधान उत्पन्न न हो। प्रत्येक थाना स्तर पर आज से ही कांवड़ मेले के मद्देनजर सत्यापन व अतिक्रमण ड्राइव अभियान तेजी से चलाया जाए। समस्त थाना प्रभारी स्थानीय स्तर पर होटल/ टैक्सी/ व्यापारी एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित करें, जो सुझाव प्राप्त होते हैं उन पर अपने स्तर पर कार्यवाही करते हुए व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें। प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कांवड़ यात्रा के दौरान स्थापित किए जाने वाले टेंट, कुर्सी इत्यादि को सही एवं तैयारी दशा में रखें। वरिष्ठ पुलिस से अधीक्षक ने निर्देश दिएहैं कि रस्सी, लाठी इत्यादि सामग्री का भी मुल्यांकन किया जाए कि आवश्यकता के आधार पर उपलब्धता है या नही। कमी परिलक्षित होने पर खरीददारी का काम सीओ लाइन देखें। पुलिस मुख्यालय से मेला प्रबंधन के लिए प्राप्त होने वाले पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स के रहने सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जाए।

निर्धारित पार्किग के अतिरिक्त अन्य उपलब्ध विकल्पों को भी तैयारी हालत में रखा जाए। पैदल कांवड़ यात्रियों के लिए नहर पटरी पर सही व्यवस्था बनाई जाए एवं सुनिश्चित किया जाए कि दुकानों पर रेट लिस्ट लगी हो। यात्रा के दौरान आने वाले डीजे सिस्टम्स एवं झांकियों के लिए निर्धारित मानकों को लागू किया जाएं।
