
भगवानपुर। भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के कलालहटी गांव में अनुसूचित जाति समाज के बच्चों के लिए ₹35 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण होगा।
आज पूर्व विधायक एवं दर्जाधारी देशराज कर्णवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। यह विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि समाज के वंचित वर्ग के भविष्य को नई दिशा देने का कार्य करेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विराट गोयल, महामंत्री हिमांशु चौधरी,आवेश चौहान, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि मिंटू मास्टर, और साथ ही ग्राम के सम्मानित नागरिक संजय चौहान, दिनेश चौहान, बृजेश चौहान, कर्णपाल चौहान, महावीर चौहान, क्षेत्रपाल चौहान, एडवोकेट अनुज चौहान , मोहित चौहान, विपिन चौहान, शादी राम सैनी, नंदन अग्रवाल, योगेन्द्र चौहान, रोहित कुमार, अरुण कुमार सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। वही जानकारी के लिए बता दे की दिवंगत कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र राकेश ने इस विद्यालय को स्वीकृति दी थी जो अभी तक किराए के भवन में चल रहा था। अब विद्यालय की सरकारी बिल्डिंग के लिए बजट आवंटित हुआ है।
