Latest Update

दुकानदार ने नगर निगम कार्यालय में कर्मचारी से की मारपीट, हंगामा

रुड़की। नगर निगम रुड़की में आज उस समय एक बड़ी घटना सामने आई, जब नगर निगम के बड़े बाबू के कार्यालय में कार्य कर रहे एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के साथ नगर निगम की ही किराए पर ली हुई दुकान को संचालित करने वाले मोबाइल टेलीकॉम से जुड़े दुकानदार ने आकर हाथापाई कर दी। 

बताया गया है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अर्पित गोयल कार्यालय अधीक्षक के कमरे में किसी कार्य से आया था। इसी दौरान नगर निगम की दुकानों में किराए पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले नौशाद नामक व्यक्ति भी पहुंच गया। इस दौरान दोनों के बीच पहले तो कहासुनी हुई और उसके बाद यह कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई। नौशाद ने आव देखा ना तांव, सीधा अर्पित गोयल पर कॉलर पकड़ते हुए थप्पड़ शुरू कर दिए। जिसके बाद अर्पित टेबल पर ही गिर पड़ा और नौशाद के लात घुसे उस पर बरसते रहे। इस घटना से जहां नगर निगम कार्यालय में कर्मियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ, वहीं एक कर्मचारी के साथ कार्यालय में आकर मारपीट की घटना बेहद निंदनीय है। पीड़ित कर्मी अर्पित ने बताया कि एक विशेष व्यक्ति के संरक्षण में उनके साथ मारपीट की गई, जबकि उनका लेनदेन समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि यदि मुझे इंसाफ नही मिला, तो में कुछ भी कदम उठाने को विवश होऊंगा। वहीं मामले की गंभीरता को लेकर महापौर अनिता देवी अग्रवाल ने दोनो पक्षो को मौके पर बुलवाया। जिसमें महापौर ने नोशाद नामक व्यक्ति द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता की निंदा की ओर साथ ही पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। वही जानकारी पाकर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष धनप्रकाश वर्मा व सनाती बिरला ने मौके पर पहुंचकर घटना की निंदा की ओर बताया कि जब तक पुलिस कार्रवाई ओर उसकी दुकान खाली नही होती, तब तक मामला शांत नही होगा, यदि ऐसा नही हुआ, तो सुबह से ही कार्य बहिष्कार शुरू किया जाएगा। वहीं नगर आयुक्त ने भी घटना की निंदा की, ओर कर्मचारी को समर्थन करते हुए पुलिस कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके बाद कर्मचारी अर्पित गोयल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं मोबाइल टेलीकॉम से जुड़े यूनियन के पदाधिकारी भी निगम पहुंचे। फिलहाल मामले ने तूल पकड़ा हुआ है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS